सुन्दर कौन | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
कपिल वन में एक बारहसिंगा रहता था । एक दिन कि बात है । कि वह घूमते घूमते वन में दूर निकल गया । अब उसे प्यास सताने लगी थी ।
बारहसिंगा इधर उधर पानी ढूढने लगा । तभी उसे एक सरोवर दिखाई पड़ा । सरोवर पानी साफ़ पानी से भरा हुआ था । बारहसिंगा वहां पानी पीने लगा ।
पानी पीते समय उसने पानी में अपनी परछाई देखी । परछाई में अपनी सींगों को देखकर वह सोचने लगा, कि वह कितना सुन्दर है । मेरी सींग तो बहुत ही सुन्दर है ।ये पेड़ कि डालियों कि तरह चारो तरफ फैले हुए हैं ।
बारहसिंगा मन ही मन खुश हो रहा था कि उसकी नजर अपने पैरों पर गई । टेढ़ी मेढ़ी टांगे देखी तो वह दुखी हो गया । ‘ये दुबले पतले पांव कितने भद्दे हैं । सुन्दर सींगों की शोभा भी ये कम कर रहे हैं!’ उसने सोचा ।
कुछ दिन बीत गए । बारहसिंगा एक मैदान में घुसकर खास खा रहा था । उसे कुछ खटका लगा । उसने देखा कि जंगल के कई पशु इधर उधर भाग रहे थे । उन्हें देखकर बारहसिंगा भी भागने लगा । हुआ यह था कि एक शिकारी जंगले में घुस आया था । सब जानवर उस शिकारी से बचाकर भाग रहे थे ।
बारहसिंगा भागता-भागता दूर निकल गया । अचानक घनी झाड़ियो में उसके सींग उलझ गए । बारहसिंगा ज़ोर लगाने लगा पर उसके सींग तो उलझते ही जा रहे थे । उसके सुन्दर सींग झाड़ियो में फँस गए थे कि निकलना कठिन था । बारहसिंगा दर के मारे काँपने लगा । उसमें मन में सोचा ‘मेरे सुन्दर सींग कहीं मेरी मृत्यु का कारण न बन जाये ।
बारहसिंगा घबराहट में पैर पटकने लगा । उसके मजबूत पैरों से सींग झाड़ी से छुट गए । बारहसिंगा सिर पर पैर रखकर भागा । अब वह शिकारी की पहुँच से बहार था ।
बारहसिंगा ने लम्बी साँस ली । उसने अपने पैरों का धन्यवाद किया । वह बुदबुदाया, “सुन्दर वही है जो समय पर काम आए ।”
इन्हें भी पढ़े
- Top 25+ Best Moral Stories in Hindi | नैतिक हिंदी कहानियाँ
- Best Moral Stories in Hindi for Kids – नैतिक हिंदी कहानियाँ
- कीमती गहने एक अनोखी कहानी | Moral Stories in Hindi
- सोने का लोटा | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi
- परिश्रमी चींटी की कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- परोपकारी राजकुमार | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi
- ईमानदार लकड़हारा | Woodcutter Story | Hindi Fairy Tales
- नन्हे पौधे की कहानी | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi
- तीन दरवाजे की कहानी | Moral Stories in Hindi
- कंजूस मुंशी जी की कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- दस सूर्य एक प्राचीन कहानी | Moral Stories in Hindi
- नन्ही गिलहरी की कहानी | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- उड़ गई मैना | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- बीरबल की बुद्धिमानी ! अकबर बीरबल की कहानियां – Akbar Birbal story in Hindi
- सुन्दर कौन | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- दूध-मलाई | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya
- साफ़-सफाई | हिंदी कहानी | Moral Stories in Hindi | Hindi Kahaniya