Top 23 Google Chrome SEO extensions for Every Blogger
हेलो दोस्तों आज के इस Top 23 Google Chrome SEO extensions for Every Blogger पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ Google Chrome के कुछ ऐसी Extension के बारे में जो आपके ब्लॉगिंग के कैरियर में बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे क्योंकि ब्लॉगिंग करने में बहुत ही प्रयास और समय लगता है । लेकिन बिना किसी प्रयास के सफलता नहीं है । Google Chrome एक लोकप्रिय ब्राउज़र है । आज मैं आपको ब्लॉगिंग के लिए कुछ ऐसी बेहतरीन एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहा हूँ । जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को और अधिक लोकप्रिय बना सकते हैं । वैसे तो बहुत सारी एक्सटेंशन है । लेकिन मैं आप लोगों के लिए Top 23 Google Chrome SEO extensions for Every Bloggerबताने जा रहा हूँ । यह सारी Chrome Extension आपको कम समय में अधिक काम करने में मदद करती हैं ।
Top 23 Google Chrome SEO extensions for Every Blogger
-
- SEO-QUAKE Chrome Extension
- What-Runs Chrome Extension
- MOZBar From MOZ
- Email Hunter
- Enable copy
- Tubebuddy
- VStat
- WMS Everywhere
- Check my links
- Font Finder
- Add to Any: Share Anywhere
- Loom
- Page Analytics (by Google)
- SEO Minion
- Link Miner
- Awesome Screenshot
- Bitly
- Alexa
- Keywords Everywhere Extension
- Grammarly Chrome Extension
- Similar Web Seo Analyzer
- Word Count Tool
- Buffer
SEO-QUAKE Chrome Extension भी ब्लॉगर द्वारा बहुत ज्यादा use की जाती है । इस एक्सटेंशन की मदद से हम किसी भी वेबसाइट का Analysis कर सकते हैं । SEO-QUAKE Chrome Extension में website Ranking, keyword density report, Google index, Bing index, Alexa ranking, Dorman age, और भी बहुत कुछ किसी भी वेबसाइट के बारे में जान सकते हैं । यह एक्सटेंशन बिल्कुल फ्री है और इसे बड़ी आसानी से अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल किया जा सकता है ।
What-Runs Chrome Extension यह एक ऐसी एक्सटेंशन है।जिससे आप किसी भी website का internal analysis कर सकते हैं । जैसे कि website को बनाने के लिए किस प्लेटफार्म का यूज किया गया है । वेबसाइट worldpress पर है या blogger पर है ।उस वेबसाइट पर कौन से Font, theme, programming language and plugins यूज किए गए हैं । इन सब की जानकारी tools से बड़े ही आसानी से प्राप्त की जा सकती है ।
MOZBar एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की Domain Authority, Page Authority और Spam Score बड़ी ही आसानी से Check कर सकते हैं । यह एक्सटेंशन क्रोम की फ्री एक्सटेंशन है और बड़ी आसानी से आप इसको अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं ।
कभी-कभी अपने Blog/Contant को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें दूसरे Blogger से मदद लेने की आवश्यकता पड़ती है । अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है लेकिन दूसरे Blogger की सही Email ID का पता लगाना बहुत कठिन काम है । इस कठिन कार्य को आसान बनाने के लिए Email Hunter Chrome Extension बहुत काम आते हैं ।इसमें आप किसी भी वेबसाइट पर दिए गए ईमेल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
Enable copy गूगल की एक ऐसी एक्सटेंशन है । जिससे आप किसी भी वेबसाइट के प्रोटेक्टर कंटेंट को बड़ी ही आसानी से कॉपी कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर देखा गया है कि कई Website अपने कंटेंट को Protect करने के लिए ऐसा करते हैं । यदि आप कंटेंट को कॉपी करना चाहते हैं तो आपको इस Extension की जरूरत पड़ेगी या कंटेंट कॉपी करने का सबसे बढ़िया Extension है ।
Tubebuddy Extension यूट्यूब के लिए एक बहुत बढ़िया एक्सटेंशन है इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी में वीडियो के समरी जान सकते हैं और उस यूट्यूब चैनल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जैसे कि उस चैनल पर टोटल कितने View हैं और कितने सब्सक्राइबर है और अब तक कितने वीडियो उस चैनल पर अपलोड किए गए हैं । आप इस टूल्स की मदद से यह भी जान सकते हैं कि उस वीडियो पर ट्राफिक कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आ रहा है ।
यह एक्सटेंशन आपकी वेबसाइट पर होने वाले ट्राफिक की मॉनिटरिंग करता है । आपकी वेबसाइट पर कितना Monthly Views, Monthly Visits , Daily Views और Daily Visit हैं यदि आप एक ब्लॉगर तो यह एक्सटेंशन आपके बहुत काम आएगा । इस एक्सटेंशन के मदद से आप अपने ब्लॉग को और भी अच्छा बना सकते हैं । जिससे आपकी वेबसाइट पर Monthly Visits बढ़ सके । VStat Extension आपकी वेबसाइट के Bounce rate और PPV को भी दर्शाता है ।
WMS Everywhere यह Extension भी Keywords Everywhere की तरह कीवर्ड रिसर्च करने का टूर है । यह भी आपके द्वारा दिए गए keyword यह रिसर्च करके उसका monthly valume and CPC) दिखाता है । यदि आप चाहें तो Keywords Everywhere और WMS Everywhere दोनों extension का प्रयोग अपने क्रोम ब्राउजर में कर सकते हैं ।
यह एक्सटेंशन आपकी website के broken links को दिखाता है ।जो सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और उन पर 404 error दिखाई दे रहा है । इस tools की सहायता से आप अपने website के सभी Broken Links आसानी से पता कर सकते हैं और उन्हें बड़ी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं ।
यदि आप अपनी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर से अधिक आकर्षक और सुंदर बनाना चाहते हैं तो तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके competitor अपनी website पर कौन सा Font use करते हैं ।Font Finder Extension यह जानने में आपकी मदद करता है ।Font finder Extension का यूज करना बहुत ही आसान है आप इसे अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करके इसका उपयोग कर सकते हैं ।
यह एप्लीकेशन आपको अपने द्वारा लिखे गए कंटेंट को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Reddit, Linkedin, Tumblr, Email,SMS, Facebook, Twitter, Pinterest, Whats App पर शेयर करने में मदद करता है ।
इस एक्सटेंशन की मदद से आप वीडियो बनाते समय उसमें Voice रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं । अगर आप एक यूट्यूब ब्लॉगर है । आप अपने वीडियो को अपने ब्लॉग पर एंबेड कर सकते हैं और यदि चाहे तो उस वीडियो को ईमेल के माध्यम से किसी को भी भेज सकते हैं ।
Page Analytics गूगल क्रोम की एक ऐसी एक्सटेंशन है । जिसमें आप अपनी वेबसाइट पर Real Time Traffic बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं और आपके website का bounce rate, pageviews, और उस पर होने वाली सभी activity पर नजर रख सकते हैं ।
SEO Minion यह गूगल की एक ऐसी एप्लीकेशन है ।जोBlogging के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती जा रही है इस tolls की मदद से आप अपने वेबपेज के लिए अलग अलग SEO Analysis देख सकते हैं यह आपके सभी Internal और External links को भी दिखाता है । इस tools में आप 2 देशों में अपने keyword की अलग-अलग रैंकिंग चेक कर सकते हैं ।
यह एक ऐसा क्रोम एक्सटेंशन है जो आपकी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक को दिखाता है । इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंग को चेक कर सकते हैं यदि आपकी साइट पर कोई Broken links है तो यह उसे लाल रंग से दिखाएगा और आपके सभी Valid links लिंक को हरे रंग से दिखाएगा । यदि आप चाहें तो उन सभी Broken links को CSV फॉर्मेट में Export कर सकते हैं ।
यह एक एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी वेब पेज का पूरा Screenshot सिर्फ एक क्लिक में ले सकते हैं । यदि आपको किसी selected एरिया का प्रिंट आउट लेना है और उसमें कुछ हाईलाइट करके दिखाना है तो आप इस इस एक्सटेंशन की मदद से आसानी से कर सकते हैं । यह एक फोटो एडिटर की तरह भी काम करता है ।
Bitly एक URL Shortner एक्सटेंशन है । जिसमें आप अपने वेबसाइट के या फिर अपने किसी पोस्ट के Long URL को Short URL मैं बदल सकते हैं ।
Alexa गूगल का एक ऐसा एक्सटेंशन है । जो website की Alexa Rank को दर्शाता है । इस Tools की मदद से आपको यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट कितनी लोकप्रिय है । यह किसी भी Domain की ranking को जाँचने में आपकी मदद करता है । यह Country wise ranking को भी दर्शाता है ।
Keywords Everywhere Extension, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि आपको इस plugin से Keyword Research करने में काफी मदद मिलेगी । इस Keywords Everywhere Extension टूल्स में जो भी कीवर्ड डालकर सर्च किया जाता है यह Extension आपके द्वारा टाइप किए जाने वाले Keyword के लिए सटीक डेटा (monthly volume and CPC) दिखाता है ।
Grammarly Chrome Extension, बहुत ही उपयोगी साबित होती जा रही है । अगर आप एक blogger हैं तो blog लिखते समय आपसे कई बार ग़लतियाँ हो जाती हैं और उन ग़लतियों को ठीक करना कभी कभी मुश्किल हो जाता है । यदि आप एक अच्छा ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो यह Grammarly Chrome Extension आपके बहुत काम आएगी । इस एक्सटेंशन की एक खास बात यह है कि यदि आपने कोई contant लिखा है और उसमें कोई Grammatically गलती है तो यह एक्सटेंशन आपको उसे सही करने के लिए suggestion देता है और आप बड़े ही आसानी से अपने द्वारा लिखे गए contant को Grammatically ठीक कर सकते है ।
Similar Web Seo Analyzer यह भी बहुत ही अच्छा एक्सटेंशन है । यह आपकी वेबसाइट को या आपके Competitor की वेबसाइट को Analysis करने में बहुत ही मदद करता है । आप इस tools की मदद से उस सभी साइट के बारे में बहुत सारी इनफार्मेशन निकाल सकते हैं । जैसे कि उस साइट पर monthly visits कितने हैं और उस साइड का traffic कहां से आ रहा है । Similar Web टूल्स की मदद से वेबसाइट की Rankings का पता कर सकते हैं । इस tools की मदद से page views और Bounce rate का भी पता चलता है ।
Word Count Tool Chrome Extension जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह एक्सटेंशन वर्ल्ड काउंटिंग करता है । यदि आपने कोई contant लिखा है और आप यह जानना चाहते हैं कि वह कितने word का है तो यह एक्सटेंशन आपके बहुत काम आएगी ।
Buffer Chrome Extension एक ऐसा एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप अपने द्वारा लिखे गए किसी भी पोस्ट को एक साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं । यह एक्सटेंशन आपको एक क्लिक में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Twitter, Facebook, Pinterest, and Instagram) पर पोस्ट को शेयर करने मैं मदद करता है ।
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को उपरोक्त सभी एक्सटेंशन पसंद आएंगे । यह सभी एक्सटेंशन आपको अच्छा पोस्ट लिखने में मदद करेंगे । यह सभी एक्सटेंशन आपके ब्लॉग कैरियर को एक अगले स्तर पर ले जायेगें ।